Bihar news : शराबबंदी को लेकर JDU के विधायक ने किया बड़ा खुलासा | Nitish Kumar | #DBLIVE

2021-12-06 0

: बिहार में शराबबंदी को लेकर इन दिनों फिर से राजनीति तेज है। अभी तक नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर ही थी लेकिन अब तो अपने ही नेता नीतीश सरकार की नांक में दम करे हुए हैं और सरकार को घेरने में लग गए हैं. यानि अब सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है. दरअसल नीतीश के ही एक विधायक ने अपने ही सांसद पर शराब और अफीम को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। तो किस विधायक ने किस सांसद पर लगाया क्या आरोप? देखेंगे खास रिपोर्ट

Videos similaires